
लंदन. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन में शनिवार को दावा किया है कि भारत में लोकतंत्र को कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश में विकल्प तैयार करने को एकजुट होने के लिए विपक्षी दलों में बातचीत चल रही है.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने बीबीसी कार्यालयों में आयकर सर्वे कार्रवाई का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाया जा रहा है. यही वजह है कि उन्होंने आवाज को अभिव्यक्ति को बल देने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की. यहां इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (आईजेए) द्वारा आयोजित इंडिया इनसाइट्स कार्यक्रम में राहुल ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा इसलिए जरूरी थी क्योंकि हमारे लोकतंत्र के ढांचे पर हमला हो रहा है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया, संस्थागत ढांचे, न्यायपालिका हर जगह दबाव बनाने की राजनीति की जा रही है.
इससे पहले कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी के इसी तरह के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता पर तीखे प्रहार किए थे और आरोप लगाया कि उन्होंने विदेशी धरती पर भारत को बदनाम किया है. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ‘शर्म आने वाली गतिविधि’ बंद कर दे तो वह भी इस बारे चर्चा करना बंद कर देगी.