
आइजोल . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया देश के 60 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है, जो भाजपा से भी अधिक है. राहुल ने यह भी दावा किया कि मिजोरम में कांग्रेस सरकार बनाएगी.
राहुल ने आरोप लगाया कि मिजोरम की दोनों प्रमुख पार्टियां मिजो नेशनल फ्रंट और विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट का इस्तेमाल भाजपा ईसाई बहुल राज्य में पैर जमाने के लिए कर रही है.
सत्ता मिली तो बुजुर्गों को पेंशन राहुल ने कहा कि यदि कांग्रेस मिजोरम में सत्ता में आती है तो बुजुर्गों को दो हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, 750 रुपये में गैस सिलेंडर और उद्यमियों को समर्थन देगी. मिजोरम में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, हमारे देश के लिए उनका दृष्टिकोण हमसे अलग है. आरएसएस का मानना है भारत को एक ही विचारधारा और संगठन द्वारा शासित किया जाना चाहिए, जिसका हम विरोध कर रहे हैं. हम विकेंद्रीकरण में विश्वास करते हैं, जबकि भाजपा का मानना है कि सभी निर्णय दिल्ली में लिए जाने चाहिए. उन्होंने दावा किया, कांग्रेस मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव जीतेगी. राहुल ने कहा, हम मध्य प्रदेश में भाजपा को समेट देंगे.