
नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि विपक्षी दल अगर एकजुट हो जाएं तो भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाना आसान होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. यहां तक कि संसद में भी विपक्षी नेताओं को अपने विचार रखने के पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं.
राहुल ने पिछले दिनों इटली में एक साक्षात्कार के दौरान राजनीति से लेकर निजी जिंदगी के अपने अनुभवों को साझा किया. यह साक्षात्कार बीते एक फरवरी को इटली के मीडिया में प्रकाशित हुआ था. साक्षात्कार के दौरान राहुल ने आरोप लगाया, केंद्र की मौजूदा सरकार की ओर से देश की जनता पर मनमाने फैसले थोपे जा रहे हैं. सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले लोगों और विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
राहुल ने साक्षात्कार में कहा कि देश में भाजपा के खिलाफ वैकल्पिक नजरिया जरूरी है. इसके लिए विपक्षी दलों को एकजुट होकर नए नजरिए की तस्वीर पेश करनी होगी. अगर, जनता के सामने भाजपा के मुकाबले विचारों का बेहतर दृष्टिकोण होगा तो विपक्ष की जीत कोई नहीं रोक सकता. राहुल ने दावा किया, संसद ठीक से काम नहीं कर पा रही है. संसद में पिछले दो साल से ठीक से नहीं बोल पाया हूं.