
गुरुग्राम . सिरसा से विधायक और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री गोपाल कांडा के आवास और एमडीएलआर एयरलाइंस के दफ्तर पर बुधवार को प्रर्वतन निदेशालय (ईडी)की टीम ने छापेमारी की. कड़ी सुरक्षा के बीच उनके दस्तावेज खंगाले गए. अधिकारियों ने कुछ दस्तावेजों को जब्त भी कर लिया.
ईडी की दो टीमों ने सुबह छह बजे से कार्रवाई शुरू की. दस से अधिक अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर विधायक गोपाल कांडा के घर पहुंचे. वहीं, दूसरी टीम घर से एक किलोमीटर दूर एमडीएलआर एयरलाइंस के कार्यालय में जांच शुरू की. उनके साथ सीआरपीएस के जवान और गुरुग्राम पुलिस भी थी. छापेमारी को लेकर ईडी का कोई बयान सामने नहीं आया, पर माना जा रहा है कि धनशोधन या फिर हिसार और कालका में जमीन के मामले में छापेमारी की गई. विधायक कांडा को कुछ दिन पहले ही बहुचर्चित एयरहोस्टेस गीतिका आत्महत्या मामले से रोहिणी कोर्ट से बरी कर दिया था. वह हरियाणा में भाजपा और जजपा की सरकार को बाहर से समर्थन भी दे रहे हैं.
दो अधिकारी दोपहर 12 बजे मशीन लेकर पहुंचे
छापेमारी के दौरान गोपाल कांडा के घर और दफ्तर पर बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई. समर्थक विधायक कांडा और अनुज गोबिंद कांडा के मोबाइल पर बार-बार कॉल करते रहे, मगर नंबर बंद मिले. सूत्रों के अनुसार, कांडा का परिवार राजस्थान में जीण माता के दर्शन करने के बाद गुरुग्राम आवास पर पहुंचा था. छापेमारी के दौरान ही दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली नंबर की कार में दो अधिकारी आए. एक के पास बैग और दूसरे के पास एक मशीन थी. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में दाखिल एफिडेविट के अनुसार गोपाल कांडा के पास 70 करोड़ रुपये की संपत्तियां हैं.