तेज हवा के साथ बारिश, चार उड़ानें जयपुर भेजीं

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. इस दौरान विमान सेवाएं भी प्रभावित हुईं. चार उड़ानों को दिल्ली से जयपुर डायवर्ट किया गया. मौसम विभाग ने राजधानी में अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
पालम मौसम केंद्र में सुबह 610 बजे हवा की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग मौसम केंद्र में 63 किलोमीटर प्रति घंटा हवा की गति दर्ज की. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक ही बारिश हुई. धीरे-धीरे बादल छंटने के बाद साढ़े दस बजे चटक धूप निकल आई. हालांकि, नमी के चलते तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई. इस बीच, बादलों की आवाजाही लगी रही और दिन में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के पालम केंद्र में आंधी का सबसे ज्यादा असर दिखा. इसी केंद्र के अंतर्गत दिल्ली हवाई अड्डा भी आता है.
तापमान सामान्य से सात डिग्री कम दर्ज किया गया
आंधी-बारिश के बाद दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से सात डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 19.3 रहा. यह भी सामान्य से सात डिग्री कम है.