
Raipur Aiims: रायपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(Aiims) में एक अधिकारी ने अपने मातहत महिला कर्मचारी से बलात्कार किया. जानकारी के मुताबिक महिला को शीतलपेय में शराब मिलाकर पिलाया गया था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक Aiims में कार्यरत 40 वर्षीय महिला को अधिकारी ने जून 2022 में अपने आवास पर काम के सिलसिले में बुलाया था. इस दौरान Coldrink में शराब मिलाकर पिला दी. इससे महिला को नशा हो गया. इसके बाद अधिकारी ने उसके साथ सम्बंध बनाए. महिला को बाद में इसकी जानकारी हुई, तो आरोपी ने उसे डराया-धमकाया. इससे महिला शिकायत नहीं कर पाई थी. रविवार को महिला ने Kabir Nagar थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ Rape करने का अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.