राम मंदिर में रामलला का विग्रह स्वर्णमंडित होगा

अयोध्या . राम मंदिर का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है. राम मंदिर में विराजित रामलला के विग्रह को स्वर्णमंडित किया जाएगा. इस आशय का संकल्प हरिद्वार स्थित काशी मठ के पीठाधीश्वर स्वामी संयमम् तीर्थ ने लिया है. इसी दृष्टि से उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय से विराजित होने वाले रामलला की नापजोख की जानकारी देने का आग्रह किया है.
मालूम हो कि श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के दिव्य मंदिर निर्माण के साथ इस पुनीत कार्य के लिए श्रद्धालुओं की ओर से अनवरत धन व धातुओं के समर्पण के लिए कतार लगी है. इसी कड़ी हरिद्वार स्थित काशी मठ के पीठाधीश्वर स्वामी संयमम् तीर्थ ने विराजमान रामलला के लिए आठ ग्राम गिन्नी के 108 सिक्कों का कंठाहार समर्पित किया. यह कंठाहार भगवान के चरणों में समर्पित कर पूजन किया गया. इसके साथ ही उन्होंने 10-11 किलो के चांदी की शिलाओं के अलग-अलग 17 पैकेट का भी समर्पण किया. इस तरह से कुल 170 किलो चांदी भी समर्पित की गई. बताया गया कि यह चांदी राम मंदिर के सिंहद्वार के अतिरिक्त दरवाजे व खिड़कियों में भी जड़े जाएंगे.