
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी के रेट एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं. जिसके बाद अब एक बार फिर पर्यटकों को टाइगर सफारी के लिए पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. आपको बता दें कि इस साल दो बार दरें बढ़ाई जा चुकी हैं.
वर्ष 2016 से रणथंभौर में टाइगर सफारी के रेट लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. वर्ष 2016 में वन विभाग ने टाइगर सफारी की दरों में हर साल दस प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया था. तब से लगातार हर साल राशि में दस फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि करीब एक साल पहले वन विभाग ने साल में दो बार राशि में दस फीसदी की बढ़ोतरी की थी. और इस बार भी टाइगर सफारी के रेट दो बार बढ़ाए गए हैं.
एडवांस ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले पर्यटकों को अलग से भुगतान करना होगा
रणथंभौर के लिए एडवांस ऑनलाइन बुकिंग एक साल पहले से शुरू हो जाती है. ऐसे में रणथंभौर में जनवरी से मार्च और उसके बाद की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग की गई है. जिसके बाद अब विभाग से एडवांस ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले सैलानियों से भी अंतर राशि ली जाएगी. मामले को लेकर रणथंभौर के पर्यटन डीएफओ संदीप चौधरी का कहना है कि राज्य सरकार के आदेश पर रणथंभौर में गाइड और वाहन शुल्क बढ़ा दिया गया है. नई दरें लागू कर दी गई हैं.