राष्ट्रपति भवन अगले माह एक दिसंबर से सप्ताह में पांच दिन जनता के देखने के लिए खुला रहेगा

नई दिल्ली | राष्ट्रपति भवन अगले महीने एक दिसंबर (December) से सप्ताह में पांच दिन जनता के लिए खुला रहेगा. राष्ट्रपति भवन ( Rashtrapati Bhavan) ने सोमवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रपति भवन का दौरा बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) को प्रतिदिन सुबह 10 से शाम चार बजे तक खुला रहेगा आम लोग इस दौरान अंदर जाकर देख सकेंगे.
सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर में जा सकते हैं. प्रत्येक शनिवार को लोग सुबह आठ बजे से नौ बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह का भी लुत्फ उठा पाएंगे.

राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से बताया गया है कि सुबह 8 बजे से 9 बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं. हालांकि जिस दिन राजपत्रित अवकाश होगा या राष्ट्रपति भवन की ओर से कोई आम लोगों के लिए आवाजाही बंद होने की सूचना रहेगी उस दिन यह समारोह शनिवार को नहीं होगा.
राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जानकारी दी गई है कि भारतीय नागरिकों को राष्ट्रपति भवन की यात्रा के समय कोई भी वैध फोटो पहचान पत्र ले जाना आवश्यक है, जबकि विदेशी नागरिकों को अपना ओरिजनल पासपोर्ट ले जाना आवश्यक है.