
रायपुर. साल के पहले दिन 1 जनवरी को मराठा मित्र मंडल, रायपुर के अध्यक्ष लोकेश पवार एवं युवा साथी छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल के निज निवास पर छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती एवं वार्षिक उत्सव 2023 के कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड का विमोचन कराने एवं नव वर्ष की बधाई देने पहुंचे. श्री अग्रवाल ने पधारे हुए अतिथियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई दिये एवं आमंत्रण कार्ड का विमोचन किये.
तत्पश्चात् श्री अग्रवाल ने पधारे हुए अतिथियों को छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत संचालित श्रमिक हितैषी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दिये. समस्त योजनाओं की जानकारी सुनकर लोकेश पवार एवं मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा योजनाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन योजनाओं से निश्चित ही छत्तीसगढ़ के प्रत्येक श्रमिक एवं उनके बच्चों का कल्याण होगा.
आमंत्रण कार्ड के विमोचन अवसर पर मराठा मित्र मंडल, रायपुर के अध्यक्ष लोकेश पवार, महेन्द्र जाधव, मनीष भोंसले, मिथिलेस कोको, हर्ष चौहान, नीरज इंगले, सुमित धीगे, शिषिर सुरेशे, अविनाश शिरके, राहुल डुकरे आदि मौजूद रहे.