सलमान खान ने अपनी Mystery Girl का चेहरा किया रिवील

सलमान खान ने बीते दिन रविवार 8 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर तहलका मचा दिया था. बॉलीवुड के भाईजान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी लड़की के साथ एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में अजनबी हसीना का चेहरा रिवील नहीं किया गया था. इसमें बस उनकी पीठ दिख रही थी, जहां इस मिस्ट्री गर्ल ने एक्टर के कंधे पर अपना सिर रखा हुआ था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा था ‘मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा…’
I'll always have your back. pic.twitter.com/FRUl3hMZw7
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 8, 2023
वहीं इस पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी थी. बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल एक्टर होने के नाते हर कोई यही कयास लगा रहा था कि शायद भाईजान शादी करने वाले हैं. वहीं अब सलमान खान ने इस मिस्ट्री गर्ल का चेहरा दिखा दिया है. सुपरस्टार ने थोडे़ देर पहले एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें इस मिस्ट्री गर्ल का खुलासा हो गया है. इस फोटो में सलमान खान की भांजी एलिजा अग्निहोत्री नजर आ रही हैं.
टाइगर 3 दिवाली पर होगी रिलीज
वहीं ‘टाइगर 3’ की बात करें तो कैटरीना और सलमान खान की यह फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज हो रही है. सलमान के फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं.