
नई दिल्ली . कथित आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से संजय सिंह का नाम जोड़े जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने हमला तेज कर दिया है. सांसद संजय सिंह ने जिस नीति से मेरा कोई वास्ता नहीं है, उसके आरोपपत्र में मेरा नाम हैरान करने वाला है.
उन्होंने कहा कि ईडी अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा.
ईडी ने बिना सबूत ही आरोपपत्र में मेरा नाम डाल दिया है. यह सिर्फ मुझे बदनाम करने के लिए किया गया, क्योंकि संसद में मैंने ईडी के खिलाफ आवाज उठाई थी. संजय सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से बार-बार मीडिया में ईडी के जरिए मेरा नाम लिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जानकारी हासिल करने पर पता चला कि छह जनवरी 2023 को ईडी के आरोपपत्र में मेरा नाम है. इसमें कहा गया है कि एक अक्तूबर 2022 को दिनेश अरोड़ा ने बताया कि अमित अरोड़ा की एक शराब की दुकान का हस्तांतरण संजय सिंह के कहने पर मनीष सिसोदिया ने किया. इस आरोप को संजय सिंह ने झूठा बताया.