छत्तीसगढ़

घोटाले करने वालों को बीजेपी की सरकार बनते ही उल्टा लटकाया जाएगा : अमित शाह

घोटाले करने वालों को बीजेपी की सरकार आने पर इन्हें उल्टा लटकाया जाएगा : अमित शाह

न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल गर्माता नज़र आ रहा है। चुनाव के लिए बस्तर में भाजपा स्टार प्रचारकों को चुनावी रणक्षेत्र में उतरने जा रही है। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम दिन 20 अक्टूबर है। इसके एक दिन पहले आज भाजपा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे हैं। प्रदेश की जनता को संबोधित करते उन्होंने भूपेश सरकर पर जमकर निशाना साधा।अमित शाह ने कहा कि ‘बघेल वादा खिलाफी कर रहे हैं। बघेल ने कहा था चार सिलेंडर दूंगा, संपत्ति कर आधा करने, बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था। लेकिन वादा पूरा नहीं किया, ये झूठ बोलने वाली सरकार है। इन्होंने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण होगा मैं कहता हूं किसी प्रकार का निजीकरण नहीं होगा।’

वर्ष 2027 तक एक भी आदिवासी सिकलसेल पीड़ित नहीं रहेगा। एक बार हमारी सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त कर देंगे। केंद्र की मोदी सरकार ने 62 प्रतिशत नक्सल हिंसा कम कर दी है। बस्तर में नक्सल हिंसा होने पर पुलिस और नक्सली किसी कि भी मौत होने पर आदिवासी को मौत होती है। भूपेश सरकार ने कई घोटाले किये, लेकिन इनमें अनोखा घोटाला गोबर घोटाला था। हजारों करोड़ के घोटाले करने वालों को बीजेपी की सरकार आने पर इन्हें उल्टा लटकाया जाएगा।

जगदलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बहुत समय के बाद बस्तर आया हूं। यहां पहुंचे बड़ी संख्या में आदिवासियों को देखकर मन खुश हो गया। मैंने यहां आते ही मा दंतेश्वरी को नमन किया। इस बार पूरा देश एक दिवाली मनाएगा, लेकिन छतीसगढ़ तीन दिवाली मनाएगा।। एक बार दिवाली के दिन, दूसरी बार तीन दिसंबर को जब बीजेपी सरकार बनेगी और फिर जनवरी (2024) में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर दिवाली मनाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button