स्कूटी सवार महिला को सरेआम गोली मारी, मौत

नई दिल्ली . सोमवार रात को स्कूटी सवार महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके से स्कूटी गायब होने की वजह से वारदात के पीछे लूटपाट की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
32 वर्षीय ज्योति पति दीपक और तीन बच्चों के साथ बपरौला में रहती थी. दीपक प्लास्टिक दाने से जुड़ा का काम करता है, जबकि ज्योति ऑनलाइन कंपनी में सामान डिलीवरी का काम करती थी. बताया जाता है कि वह सोमवार को मीरा बाग इलाके में स्कूटी खड़ी कर सामान डिलीवर करने गई थी. वह लौटकर आई और स्कूटी से कुछ ही दूरी पर थी तभी उसके पेट में किसी ने गोली मार दी.
स्थानीय लोगों ने पास के सहगल अस्पताल में ज्योति को भर्ती कराया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. महिला को एक ही गोली मारी गई थी, जो पेट फाड़कर बाहर निकल गई थी. पुलिस को मौके से स्कूटी भी गायब मिली जिसके आधार पर लूटपाट की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
इंतजार करते रह गए बच्चे दीपक और ज्योति की दो बेटियां और एक बेटा है. वह अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पति के साथ खुद भी मेहनत कर रही थी. बच्चे शाम को मां का इंतजार करते रह गए.
घटना से पहले बड़ी बेटी को फोन किया था
जांच में पता लगा कि ज्योति ने बड़ी बेटी को फोन कर कहा था कि वह पांच बजे तक घर पहुंच जाएगी. काफी समय बीत जाने के बाद भी ज्योति नहीं आई और कोई सूचना भी नहीं दी. इस बीच करीब आठ बजे पुलिस ने दीपक को फोन कर हत्या की सूचना दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्योति किस वजह से घर नहीं गई थी, इसकी छानबीन की जा रही है.
ज्योति ने एक महीने पहले ही शुरू किया था काम
परिजनों ने बताया कि ज्योति ने एक माह पहले ही ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी से जुड़ा काम शुरू किया था. वह सुबह से रात तक स्कूटी से सामान की डिलीवरी करती थी. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से ज्योति ने यह काम शुरू किया था.