धमकी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई

नई दिल्ली . जी20 कार्यक्रम को लेकर होने वाली विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए सोमवार से विदेशी मेहमान दिल्ली आने लगे हैं, लेकिन इससे ठीक पहले खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस से जुड़े गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया है. उसने धमकी दी है कि विदेशी मेहमानों के दिल्ली आने पर खालिस्तान समर्थक एयरपोर्ट को निशाना बनाएंगे. इसे ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो ट्वीटर पर वायरल हुआ है. इसमें वह पंजाब को खालिस्तान बनाने की धमकी दे रहा है. दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 सम्मेलन के दौरान वह एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी मेहमानों को निशाना बनाने की धमकी दे रहा है. इसके साथ ही वह एयरपोर्ट के आसपास खालिस्तान के झंडे लगाने की धमकी भी दे रहा है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा का मजबूत घेरा बना दिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को मलेशिया से कुछ विदेशी मेहमान आने वाले हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार रात को खुद सुरक्षा का जायजा लेने के लिए विशेष आयुक्त नुजहत हसन एवं संयुक्त आयुक्त एके सिंगला पहुंचे. उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था की जांच की.