सीमा हैदर फिल्म में रॉ एजेंट बनेंगी

पबजी खेलते हुए प्यार में तीन देशों की सरहदों को लांघकर रबूपुरा पहुंची पाकिस्तानी सीमा हैदर अब एक फिल्म में रॉ एजेंट का किरदार निभाएगी. इसके लिए फिल्म के निर्माता और डायरेक्टर बुधवार को रबूपुरा पहुंचे.
उन्होंने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया और फिल्म के लिए उसे साइन भी कर लिया. यह फिल्म जानी फायर फॉक्स प्रोडेक्शन हाउस की ओर से बनाई जाएगी. प्रोडक्शन हाउस के मालिक और फिल्म के निर्माता अमित जानी फिल्म के डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह के साथ रबूपुरा में सचिन के घर पर पहुंचे.
उन्होंने सचिन के परिजनों से बातचीत की और उन्हें फिल्म के संबंध में पूरी जानकारी दी. अमित जानी ने बताया कि उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर ही वह अपनी फिल्म बना रहे हैं.
इस फिल्म में सीमा एक रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी. हालांकि, वह फिल्म की शूटिंग में तभी हिस्सा लेंगी, जब एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों की जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट मिल जाएगी. मामले में सीमा का कहना है कि फिल्मों में जाना उनका एक सपना है, जो अब पूरा होगा.