
प्रदेश में हवा की आगमन की दिशा परिवर्तित होकर पूर्वी हो गई है. इससे न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हो गई. अब तापमान में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो सकता है. बुधवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
प्रदेश के उत्तर भाग के कुछ पैकेट्स में सुबह विरल कोहरा/धुंध रह सकता है. उत्तर से आने वाली हवाओं की गति धीमी हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक महीने के आखिरी सप्ताह में रात में कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है. लेकिन वर्तमान में रायपुर समेत संभाग के मौसम में उतार-चढ़ाव के बाद अब पारा फिर बढ़ रहा है. माह की शुरुआत और दिसंबर के अंत में जिस तरह की ठंड पड़ रही थी, फिलहाल वैसी स्थिति नहीं बन रही है. बीते सप्ताह की बात करें तो लगातार एक हफ्ते से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बाद हफ्ते की शुरुआत के पहले दिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री से बढ़कर 16.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
हवा की दिशा बदलने से दो डिग्री तक बढ़ा पारा
जगदलपुर 30.6 14.4
रायपुर 29.0 16.9
राजनांदगांव 29.0 15.0
दुर्ग 28.0 12.6
बिलासपुर 28.0 14.6
पेंड्रा रोड 23.2 10.2
अंबिकापुर 21.5 8.8