
पुणे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए कुछ विपक्षी दलों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र पर कांग्रेस और वाम दलों ने हस्ताक्षर नहीं किए थे. साथ ही, पवार ने कहा कि उन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर के लिए इन राजनीतिक दलों के साथ बातचीत नहीं की थी.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आठ अन्य दलों द्वारा लिखे गए पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में महाराष्ट्र में विपक्षी खेमे से पवार तथा शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे शामिल हैं.
पवार ने संवाददाताओं से कहा कि सबसे पहले उन्होंने ही पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी इसका संज्ञान लेंगे.
विपक्षी दलों के बीच एकता की जरूरत और कांग्रेस की भूमिका के बारे में उनके विचार पूछे जाने पर पवार ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस का होना जरूरी है.
‘महाराष्ट्र के लोग बदलाव चाह रहे’
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के लोग बदलाव चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दल राज्य का अगला विधानसभा चुनाव तथा 2024 का लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ें.