
भारत के पास अध्यक्षता आने के बाद पहली बार होने जा रही G-20 शेरपा बैठक की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. रविवार को शाम तक सभी देशों के शेरपा उदयपुर पहुंच जाएंगे और शाम को ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. ऐसे में होटल व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठक सभी तय हो चुके हैं. इसके साथ यह भी तय हुआ है कि विदेशी मेहमानों को खाने में क्या परोसा जाएगा. तय खाने के मेन्यू में शेरपा को देश के अलग-अलग राज्यों के प्रमुख व्यंजन परोसे जाएंगे. इसमें राजस्थानी दाल बाटी होगी तो साउथ, पंजाब, मध्य प्रदेश के चुनिंदा प्रमुख व्यंजन भी शामिल होंगे.
राज्य के पर्यटन विभाग ने शेरपा बैठक में आने मेहमानों के एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर चार से सात दिसम्बर तक विभन्नि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा. बता दें कि भारत में 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी. इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि जी20 की पहली बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में उदयपुर में होगी, जब जी20 शेरपा की बैठक होगी.
दयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत करने के अलावा राज्य के विभन्नि पर्यटन स्थलों से संबंधित ब्रांडिंग भी की गई है, जो मेहमानों के दिलों दिमाग पर राजस्थान के पर्यटक स्थलों और संस्कृति की अमिट छाप छोड़ेंगे. 4 से 7 दिसम्बर की शाम को पर्यटन विभाग द्वारा विभन्नि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बैठक के प्रथम दिन 4 दिसम्बर की शाम होटल लीला के शीशमहल में वश्वि प्रसद्वि लंगा मांगणियार लोक कलाकार, गाजी खान रंगारंग प्रस्तुति देंगे.
