उद्धव ठाकरे को झटका, शिंदे गुट की हुई शिवसेना

मुंबई. निर्वाचन आयोग ने एकनाथ शिंदे नीत धड़े को असली शिवसेना के रूप में शुक्रवार को मान्यता दे दी. आयोग ने शिंदे गुट को तीर-कमान चुनाव चिह्न आवंटित करने का आदेश दिया.
आयोग ने आदेश में उद्धव ठाकरे गुट को राज्य में विधानसभा उपचुनावों के पूरा होने तक मशाल चुनाव चिह्न रखने की अनुमति दी. वर्ष 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना के 55 जीते उम्मीदवारों में से एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले विधायकों के पक्ष में लगभग 76 फीसदी मत पड़े.
दोनों आमने-सामने
फैसला लोकतंत्र के लिए खतरनाक उद्धव ठाकरे
शिवसेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के फैसले को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया. ठाकरे ने शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हमारे धनुष और तीर के चिह्न को चुरा लिया है, लेकिन लोग इस चोरी का बदला लेंगे.
बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीतशिंदे
आयोग के फैसले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि यह बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत है. मैं निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देता हूं. लोकतंत्र में बहुमत का महत्व होता है. हमारी शिवसेना वास्तविक है.