कुछ लोगों को हिन्दुत्व से चिढ़ है: एकनाथ शिंदे

अयोध्या. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि कुछ लोगों को हिन्दुत्व से चिढ़ है. आजादी के बाद से ही ऐसे लोग हिन्दू धर्म के बारे में गलतफहमियां पैदा करते रहे हैं. उन्हें लगता था हिन्दुत्व ज्यादा लोगों के मन में बस जाएगा तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी.
रविवार की सुबह अयोध्या पहुंचे एकनाथ शिंदे ने कहा कि 2014 में हिंदुत्व विचार वाली सरकार मोदीजी के नेतृत्व में इस देश में स्थापित हुई तब फिर से हिंदुत्व का जागरण हुआ, मान सम्मान और अभिमान बढ़ गया है.
2024 में महाराष्ट्र में लहराएगा भगवा शिंदे ने कहा कि शिवसेना और भाजपा की विचारधारा एक है. 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारे गठबंधन का भगवा झंडा पूरे महाराष्ट्र में फहराएगा. कहा, हम अयोध्या से आशीर्वाद लेने आए हैं.
इसके पहले सुबह 11 बजे हेलीपैड से शिंदे, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणड़वीस, यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ खुली गाड़ी में लता चौक तक आए. यहां से रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे . इसके बाद हनुमानगढ़ी का दर्शन किया.