सोनिया गांधी की सेहत बिगड़ी, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के द्वारा जारी हेल्थ के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. डॉक्टर ने कहा है कि सोनिया गांधी को बुखार है. गौरतलब है कि सोनिया गांधी हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल हुई थीं.
गुरुवार को हुईं भर्ती
अस्पताल के द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उन्हें गुरुवार को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुकाबिक सर गंगाराम अस्पताल के ट्रस्ट सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर डी.एस.राणा ने कहा है कि सोनिया गांधी चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसलटेंट डॉ. अरुप बसु और उनकी टीम की देखरेख में हैं. सोनिया गांधी को फिलहाल ऑबजर्वेशन में रखा गया है. उनकी जांच की जा रही है. फिलहाल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की हालत स्थिर है.
अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि, ‘सोनिया गांधी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी जांच की जा रही है. उनकी हालत स्थिर है.’ सोनिया गांधी की तबीयत ऐसे समय में खराब हुई है, जब राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं. वह ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने गए हैं. सोनिया गांधी की तबीयत इससे पहले भी खराब हो चुकी है. कोविड के बाद से ही सोनिया गांधी की कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं.
जनवरी में भी बिगड़ा था स्वास्थ्य
सोनिया गांधी को जनवरी में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान वह वायरल इन्फेक्शन का शिकार हो गई थीं। करीब एक सप्ताह तक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। उस दौरान ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में व्यस्त राहुल गांधी भी पदयात्रा छोड़कर दिल्ली पहुंच गए थे।
कांग्रेस के महाधिवेशन में हुई थीं शामिल
24 से 26 फरवरी के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ था। उस दौरान सोनिया गांधी भी मंथन में शामिल हुईं थीं। खास बात है कि बीते साल अक्टूबर तक सोनिया ही अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस की कमान संभाल रही थीं। साल 2017 में राहुल गांधी के पद छोड़ने के बाद उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी।