उज्जैन महाकाल दर्शन करने पहुंचे सोनू सूद

साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके सोनू सूद आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं. एक्टर ने रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ में नाम कमाया है. कोरोना काल और लॉकडाउन में वह लोगों की मदद कर मसीहा बनकर उभरे. अब हाल ही में लोगों के मसीहा सोनू सूद अपनी पत्नी के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. कपल के महाकाल के दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

सोनू सूद शुक्रवार को पत्नी संग इंदौर से उज्जैन पहुंचे. मंदिर से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोनू सूद पीले रंग के कपड़े पहने महाकाल की पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस दौरान माथे पर उन्होंने तिलक भी लगाया है.

सोनू सूद के पहुंचने से पहले ही महाकालेश्वर मंदिर समिति ने पूजा की सारी तैयारियां कर ली थी. वहीं एक्टर ने भी पत्नी संग पुरोहित और पंडित से आशीर्वाद लिया. मंदिर में सोनू की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ नजर आ रही थी. हर कोई सोनू का नाम लेकर चिल्ला रहा था. मंदिर से एक्टर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं.