छत्तीसगढ़ के विकास में महाराष्ट्रीयन तेली समाज का विशेष योगदान- सुशील सन्नी अग्रवाल

रायपुर. आज दिनांक 20.01.2023 को अश्वनी नगर, रायपुर के महाराष्ट्रीयन तेली समाज भवन में समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं हल्दी कूम-कुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के माननीय अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए.

श्री अग्रवाल ने संता जगनाडे जी की पूजा अर्चना कर सर्व समाज की खुशहाली के लिए आर्शीवाद मांगा. समाज के सदस्यों द्वारा श्री अग्रवाल जी का तिल-गुड़ खिलाकर स्वागत किया गया. सभा को सम्बोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्रीयन तेली समाज का छत्तीसगढ़ के विकाश में विशेष योगदान रहा है. आप लोगों ने मुझे अपने समाज के कार्यक्रम में निमंत्रित किया इसके लिए आप सभी का साद्र धन्यवाद.
कार्यक्रम के इस अवसर पर दीपक हटवार, प्रकाश तलमले, कमलाकर धुर्वे, विजय गिरेपंजे, प्रकाश चोपकर, निखिल मल्लेवार आदि सहित भारी संख्या में समाज के नागरिक उपस्थित रहे.