Apple के लैपटॉप में छात्र ने ढूंढी खामी, एपल से 11 लाख का इनाम दिया

नागपुर. महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के अक्कलकुवा तालुका के छात्र ओम कोठावदे ने एपल कंपनी के लैपटॉप डाटा चोरी से संबंधित बड़ी खामी खोजी. उसने ऐसा बग ढूंढ निकाला, जो यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा था. एपल ने त्रुटि को स्वीकार कर ओम को ग्यारह लाख रुपए का पुरस्कार दिया है.
ओम नंदुरबार जिले के खापर गांव का रहने वाला है. वह स्कूल के प्रधानाध्यापक कालिदास विठ्ठल कोठावदे का बेटा है और पुणे में पढ़ाई कर रहा है. ओम ने बताया कि वह हमेशा अपने क्षेत्र में नया करने की कोशिश करता है. वेबसाइटों में त्रुटियां ढूंढना या उससे जुड़ी नई जानकारी एकत्र करना शौक है. ओम ने सिस्टम में छिपे चोर (बग) को पकड़ लिया व इसकी सूचना एपल के कार्यालय को दी. जांच में ओम की बात सही पाई गई. लैपटॉप से बग को बाहर कर दिया. सुरक्षा खूबियों की वजह से अधिकांश लोग एपल के उत्पाद पसंद करते हैं. ओम ने बग एपल के मैकबुक में खोजा.