
पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर ऑपरेशन सफल रहा. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी दी है. ऑपरेशन के बाद आईसीयू में लाए जाने के दौरान लालू प्रसाद ने हाथ हिलाकर लोगों व समर्थकों का अभिवादन किया .
बताया गया कि आईसीयू में डॉक्टर लगातार लालू प्रसाद और उनकी पुत्री रोहिणी आचार्य के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं. वे पूरी तरह से होश में हैं और लोगों से बात कर रहे हैं. किडनी ट्रांसप्लांट किए जाने के लिए पहले रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन हुआ, फिर उनकी किडनी लालू प्रसाद को लगायी गयी. ऑपरेशन के बाद सबसे पहले लालू प्रसाद के छोटे पुत्र व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर जानकारी साझा की. इसमें तेजस्वी ने कहा कि पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.
ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने लालू के साथ फोटो ट्वीट की. उन्होने लिखा- रेडी टु रॉक एंड रोल. मेरे लिए इतना ही काफी है, आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है. रोहिणी और लालू दोनों का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है. फिलहाल दोनों ही आईसीयू में हैं.