सुकेश चंद्रशेखर की तीन दिन और रिमांड बढ़ाई

नई दिल्ली . उद्यमी मालविंदर सिंह की पत्नी जपना एम सिंह से कथित रूप से चार करोड़ रुपये की जबरन वसूली से जुड़े धनशोधन के मामले में सुकेश चंद्रशेखर की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड अवधि अदालत ने तीन दिन के लिए बढ़ा दी है.
न्यायाधीश ने नौ दिन की ईडी की रिमांड अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को सुकेश की हिरासत बढ़ा दी. अदालत ने ईडी द्वारा दायर एक आवेदन पर यह आदेश पारित किया, जिसमें कहा गया था कि धन के लेन-देन का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की आवश्यकता है. धनशोधन रोधी जांच एजेंसी को सह-आरोपी दीपक रामदानी की पांच दिन की पुलिस रिमांड भी मिली. मालविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह से कथित रूप से साढ़े तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज होने के बाद सुकेश को गिरफ्तार किया गया था. एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार पति को जमानत दिलाने के लिए जपना सिंह ने ये रकम सुकेश चंद्रशेखर को दी थी. सिंह फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक हैं.
शिकायत के अनुसार सुकेश ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बनकर जपना एम. सिंह को कई बार फोन किया और उनके पति को रिहा कराने का वादा कर पैसे वसूले. ईडी का मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा सुकेश के खिलाफ दायर एक प्राथमिकी पर आधारित है.
