राष्ट्र

सुंदररमण राममूर्ति बनेंगे बीएसई के नए बॉस

SEBI: बाजार नियामक सेबी ने सुंदररमण राममूर्ति को शेयर बाजार (Share Market) बीएसई का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की सोमवार को मंजूरी दे दी है. बीएसई ने नियामकीय सूचना में कहा कि यह नियुक्ति उन्हें दी गयी पेशकश की स्वीकृति और शेयरधारकों की मंजूरी समेत अन्य नियम एवं शर्तों पर निर्भर है.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 28 नवंबर को एक पत्र के जरिये राममूर्ति की नियुक्ति को मंजूरी दी है. बता दें, आशीष कुमार चौहान के बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद से करीब चार महीने पहले 25 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद राममूर्ति के नाम को सेबी की मंजूरी मिली है.

वर्तमान में राममूर्ति 2014 से बैंक ऑफ अमेरिका एनए में भारत के प्रबंध निदेशक और COO के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने 1987 में एक प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ अपना करियर शुरू किया था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने तक काम किया.

बता दें, गिफ्ट सिटी में बीएसई की सहायक कंपनी इंडिया आईएनएक्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वी. बालासुब्रमण्यम और एनईएमएल के एमडी और सीईओ मृगांक परांजपे भी बीएसई के प्रमुख के लिए शीर्ष दावेदार थे.

एक वरिष्ठ नियामकीय अधिकारी ने कहा, ‘जब आशीष ने 2002 के आसपास एनएसई छोड़ा, तो सुंदररमन को बड़े पैमाने पर उनका पोर्टफोलियो और भूमिका संभालने के लिए दिया गया। इस बार फिर वे आशीष की जगह बीएसई में आए हैं। वे बैंक निफ्टी की सफलता की कहानी के पीछे रहे कुछ प्रमुख लोगों में से एक हैं। लेकिन ध्यान रहे, वे आसानी से खुश नहीं होते और एक कठिन टास्क मास्टर हैं।’

जुलाई में बीएसई के पूर्व प्रमुख आशीष कुमार चौहान ने बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया और फिर उन्हें एक्सचेंज में उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया. जिसके बाद एक्सचेंज में टॉप वैकेंसी की तलाश शुरू हुई थी. बता दें, चौहान वर्तमान में भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी सीईओ हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button