पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक ,लाहौर में पुलिस से भिड़े

लाहौर . पाकिस्तान में इस्लामाबाद पुलिस ने मंगलवार को इमरान समर्थकों को उनके आवास के बाहर से खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की. इससे पहले इमरान समर्थकों ने पुलिस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए थे.
पाकिस्तान-तहरीक-ए-पार्टी (पीटीआई) प्रमुख की तोशाखाना मामले में गिरफ्तारी को रोकने के लिए समर्थक उनके घर के बाहर इकह्वा हुए थे. टीवी फुटेज में पुलिस बख्तरबंद वाहन के पीछे धीरे-धीरे जमान पार्क स्थित इमरान के घर की ओर जाती दिख रही है, जो पानी की बौछार से उनके समर्थकों को तितर-बितर कर रहा है. पुलिस ने बताया कि उनकी टीम तोशाखाना मामले में पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने आई थी. इससे पहले भी सोमवार को पुलिस हेलिकॉप्टर से इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची थी, परंतु वह अपने आवास में नहीं मिले थे.
एक मामले में राहत
पाकिस्तान की एक अदालत ने पिछले साल एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक महिला न्यायाधीश को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट पर 16 मार्च तक के लिए रोक लगा दी.