गुरू घासीदास जी की 266 वीं जयंती के पावन पर्व पर कृष्णा नगर में शामिल हुए सुशील सन्नी अग्रवाल

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कृष्णा नगर में परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी की 266 वीं जयंती के पावन पर्व पर कृष्णा नगर मानव विकास सेवा समिति एवं समस्त सदस्यगणों द्वारा पंथी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके मुख्य अतिथि के रूप सुशील सन्नी अग्रवाल, माननीय अध्यक्ष छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल शामिल हुए.

कृष्णा नगर मानव विकास सेवा समिति के सदस्यों महिला समूह के सदस्यगण एवं नागरिको के द्वारा श्री अग्रवाल जी का भव्य स्वागत किया गया. श्री अग्रवाल ने पूज्य जैतखंभ एवं बाबा गुरूघासीदास जी की प्रतिमा में श्रीफल एवं पुष्प चढ़ाकर नमन करते हुए समस्त नागरिकों के खुशहाली एवं विकास के लिए प्रार्थना किये. तत्पश्चात् श्री अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बाबा गुरूघासी जी की 266वीं जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिये और कहा कि बाबा के बताये हुए सत्य के रास्ते पर चलकर मनखे मनखे एक समान के विचार को सर्व मानव समाज में स्थापित करना है. आगे श्री अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत संचालित श्रमिक हितैषी योजना से आमजनों को जानकारी दिये कि कर्मकार मंडल में जन्म से लेकर मृत्यु तक और बच्चों से लेकर बुजुर्गाें तक के लिए योजनाएं है आप सभी से मेरा आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठायें.

कार्यक्रम के इस अवसर पर नारायण घृतलहरे जी, हसन आबिदी जी, श्री ईश्वर बघेल जी, लक्ष्मण कोसले जी, दिलीप कोशले जी, सुनील शेन्द्रे जी महिला समूल के समस्त सदस्यगण एवं वृहद संख्या में कृष्णा नगर के वासी मौजूद रहे.
