कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सुशील सन्नी अग्रवाल

सरोना रायपुर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 2022 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सुशील सन्नी अग्रवाल, माननीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवम अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्राओं द्वारा श्री अग्रवाल का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. आगे कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने माता सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रजवल्लन कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया.

बच्चो की मनमोहक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर अध्यक्ष महोदय मंत्रमुग्ध हो गए. आगे कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदय ने वहां उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा की आज यहां आकर मुझे अपने बचपन की याद आ गई, अपने स्कूल की यादों को साझा करते हुए कहा की मैं तो सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं, हमारे जमाने के वार्षिकोत्सव में सिर्फ खेल कूद होता था, श्री अग्रवाल ने कहा की शिक्षा और संस्कृति की अगर मिशाल कही दिखती है तो वो केवल कृष्णा पब्लिक स्कूल में ही दिखता है. श्री अग्रवाल ने कृष्णा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर, प्राचार्य एवम सभी शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा की आपने मुझे अपने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया इसके लिए मैं सभी को सादर धन्यवाद देता हूं.

कार्यक्रम के इस अवसर पर श्री एम एम त्रिपाठी जी, डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ. राकेश मिश्रा, श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी, श्रीमती शर्मिला सूद, सचिन शर्मा ज, कृष्णा पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षकगण, भारी संख्या में छात्राएं एवम उनके पालकगण मौजूद रहे.
