खास खबरखेल

टीम इंडिया महिला अंडर-19 टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी

पोटचेफ्स्ट्रूम, एजेंसी. विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा अपनी अगुआई में भारत को रविवार को आईसीसी के शुरुआती अंडर-19 टी-20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाकर इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. महिला क्रिकेट टीम ने काफी सफलता अर्जित की है लेकिन टीम किसी भी स्तर पर विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.

सीनियर टीम के साथ दो विश्व कप और एक राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल का हिस्सा रह चुकी शेफाली इस बार विश्व कप के साथ घर लौटना चाहेंगी. सीनियर टीम तीन बार फाइनल में पहुंची है लेकिन फाइनल की बाधा पार नहीं कर सकी है. 2005 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 98 रन से, 2017 में इंग्लैंड से नौ रन से और 2020 में ऑस्ट्रेलिया से 85 रन से हार मिली.

इंग्लैंड है बेहद मजबूत

भारत का सामना मजबूत इंग्लैंड से होगा जिसने सुपर सिक्स ग्रुप में सभी चार मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब बल्लेबाजी के कारण इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 99 रन पर सिमट गई थी, लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया को 96 रन पर समेटकर फाइनल में जगह बनाई. इसमें उसकी लेग स्पिनर हन्ना बेकर्स ने चमकदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट झटके. कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस ने 3.4 ओवर में आठ रन देकर दो विकेट चटकाए.

टीमें इस प्रकार हैं.

भारत: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, गोंगडी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, ऋचा घोष, ऋषिता बसु, टिटास साधु, मन्नत कश्यप, पार्श्वी चोपड़ा, सोनम यादव, शबनम, फलक नाज और यशश्री सोपधंधी.

इंग्लैंड:  ग्रेस स्क्रिवेंस, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर्स, जोसी ग्रोव्स, लिबर्टी हीप, नियाम हालैंड, रेयाना मैकडोनाल्ड-गे, एम्मा मार्लोव, चारिस पावले, डेविना पेरिन, लिजी स्कॉट, सेरेन स्मेल, सोफिया स्मेल, एलेक्सा स्टोनहाउस और मैडी वार्ड.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button