साइबर क्राइम रोकने को तकनीक जरूरी : अश्विनी वैष्णव

लखनऊ . केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि डिजिटल लेनदेन संबंधी यूपीआई सिस्टम की दुनिया भर में सराहना हो रही है. साथ ही, साइबर क्राइम रोकने के लिए तकनीक, सख्त कानून के साथ जागरुकता भी बहुत जरूरी है. डिजिटल तकनीक हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. अब लोगों को खुद भी अपने डिजिटल लेनदेन के वक्त सतर्कता बरतनी होगी.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को जी 20 वर्किंग समूह की बैठक के बाद पत्रकारों से यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि यूपीआई के जरिए आज सालाना 1.5 ट्रिलियन यूएस डॉलर का लेनदेन किया जा रहा है और इसका औसत समय महज दो सेकेंड है. यह शानदार है. अरबों ट्रांजेक्शन सेकेंडों में पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहे हैं. कोई एक कंपनी इसे नियंत्रित नहीं कर रही है. इससे पहले जी-20 बैठक में वैष्णव ने कहा, 2023 कई मामलों में अहम वर्ष होने जा रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक यूनीक फ्रेमवर्क तैयार किया है. यह लोगों की नागरिक को आसान बनाएगा. इससे लोगों की स्किल में बढ़ोतरी होगी.