
बार्सिलोना . भारतीय दूरसंचार कंपनियों ने 5जी नेटवर्क तैयार करने के लिए छह महीने में तीन साल का लक्ष्य पार कर लिया है. दूरसंचार विभाग के अतिरिक्त सचिव वी एल कांता राव ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 के मौके पर इंडिया इवनिंग कार्यक्रम में बताया कि सरकार ने भारतीय दीर्घा में 50 से अधिक कंपनियों की मेजबानी की है.
उन्होंने बताया कि यहां आए प्रतिनिधिमंडल ने स्वदेश में विकसित 4जी और 5जी तकनीक का प्रदर्शन किया. राव ने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी है कि 5जी लागू करने के पहले छह महीनों में दूरसंचार परिचालकों ने उन सभी लक्ष्यों को पार कर लिया है, जो हमने उन्हें अगले तीन वर्षों के लिए दिए थे.
मोबाइल डेटा की रफ्तार 115 प्रतिशत बढ़ी भारत में 5जी की शुरुआत से मोबाइल डेटा की रफ्तार में 115 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ओकला के मुताबिक भारत डेटा स्पीड के मामले में रूस और अर्जेंटीना जैसे कुछ जी20 देशों से आगे है और स्पीडटेस्ट वैश्विक सूचकांक में 49 स्थान की जोरदार छलांग लगाते हुए 69वें स्थान पर पहुंच गया. ओकला के मुताबिक, जियो के 5जी ग्राहकों ने हिमाचल में 246.49 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड का अनुभव किया. इस तरह कोलकाता में 506.25 एमबीपीएस तक डेटा स्पीड मिली. वहीं एयरटेल के ग्राहकों ने कोलकाता में 78.13 और दिल्ली में 268.89 एमबीपीएस तक औसत डाउनलोड स्पीड का अनुभव किया.