दिल दहला देने वाला अजमेर 92’ का टीज़र हुआ लॉंच, दिखा रूह कांपने वाला सच, देखे विडियो..
दिल दहला देने वाला 'अजमेर 92’ का टीज़र हुआ लॉंच, दिखा रूह कांपने वाला सच, देखे वीडियो..

मुंबई : बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर आखिरकार लॉन्च हो गया है। फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। बता दे की फिल्म 1992 में अजमेर में हुए बलात्कार के मामले पर आधारित है। फिल्म के नाम को लेकर पहले काफी विवाद हो रहा था। फिल्म के नाम को लेकर पहले काफी विवाद हो रहा था। ट्रेलर देखने के बाद इससे शायद ही किसीको अब आपत्ति हो। यहाँ फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
जमेर 92′ के 50 सेकंड के टीजर की शुरुआत में एक लकड़ी को किसी अनजान शख्स का फोन आता है। वह कहता है कि अखबार में तस्वीर छपी है। इसके बाद दूसरे सीन में दूसरी लड़की अपनी मां को बताती है कि उसका रेप हो गया है। इसके बाद दिखाया है कि पूरे अजमेर शहर में लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। टीजर में राजनीतिक असंवेदनशीलता भी दिखाई गई है कि कैसे राजनेताओं को डर लग रहा है कि लड़कियों को न्याय का मुद्दा हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा न बन जाए. दरअसल आरोपी विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है। फिल्म का ट्रेलर दिल दहला देले वाला है। साथ ही हमें सोचने पर भी मजबूर करेगा. फिल्म 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।