तेज़ रफ़्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, तीनों युवकों की मौके पर मौत…
तेज़ रफ़्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, तीनों युवकों की मौके पर मौत...

न्यूज़ डेस्क : एक दर्दनाक हादसे की ख़बर सामने आ रही है। जहाँ सिविल लाइंस थाना इलाके में सोमवार को सुबह एक तेज़ रफ़्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद स्कूटी पर सवार तीन दोस्तों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक छात्र समेत तीन किशोरों की मौत हो गई। बता दे की यह पूरी घटना उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला मुख्यालयके सिविल लाइंस थाना इलाके की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस। पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच जुट गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि बिलासपुर बाईपास पर एक स्कूटी पर तीनों बच्चे जा रहे थे। सामने कुत्ता आने से उनकी स्कूटी फिसल गई. उन्होंने कहा कि स्कूटी की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, इसलिए डिवाइडर से टकरा गई. एएसपी डॉक्टर संसार सिंह ने कहा कि हादसे के तीनों स्कूटी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आयान, अहद और उमेर के रूप में हुई है. तीनों मृतकों की उम्र 15 साल से 16 साल के बीच है।