Bipasha Basu और करण सिंह ग्रोवर के घर आई नन्ही परी, अभिनेत्री ने Baby Girl को दिया जन्म

बॉलीवुड डीवा बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) माता-पिता बन गए हैं. बिपाशा के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बी टाउन के खूबसूरत जोड़ों में से एक हैं. बिपाशा-करण ने 2016 में शादी रचाई थी जिसके 6 साल बाद आज 12 नवंबर को बिपाशा बसु (Bipasha Basu) मां बनी हैं.
बिपाशा और करण की शादी, 30 अप्रैल, 2016 में मुंबई में हुई थी. पिछले कुछ सालों से दोनों चाह रहे थे कि उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजे. फाइनली उनकी लाइफ में ये दिन आ गया है. वहीं फैंस और सेलेब्स न्यू मॉम बिपाशा और न्यू डैड करण को जमकर बधाई दे रहे है. वहीं फैंस उनकी बेटी की एक झलक पाने को भी बेताब हो गए हैं.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अब तक सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट तो शेयर नहीं किया. लेकिन कपल की टीम की तरफ से यह जानकारी फैंस को दी गई है और बताया गया है कि बिपाशा और करण के घर नन्ही परी आई है, जिसके बाद से ही बिपाशा और करण को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं. हालांकि, अब हर कोई बिपाशा की नन्ही परी की एक झलक पाने का इंतजार भी कर रहे हैं.