राष्ट्र
“नाना पटोले के इस्तीफे से गिरी महाराष्ट्र में MVA सरकार”

मुंबई. कांग्रेस में मची घमासान में उद्धव सेना और एनसीपी ने भी छलांग लगा दी है. शिवसेना ने कहा है कि नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया होता, तो हालात कुछ और होते. एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटील ने इस बात का समर्थन किया है. लेकिन कांग्रेस ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है.
कांग्रेस ने शिवसेना के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. कांग्रेस ने कहा कि एमवीए सरकार के गिरने को लेकर सामना में छपा ये आरोप उचित नहीं है. कांग्रेस नेता अतुल लोंधे ने कहा, “नाना पटोले ने जल्दबाजी में विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया था. तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की सलाह पर ऐसा किया गया था.”