लावारिस लाशों पर बनी फिल्म ला वास्ते की शूटिंग हुई ख़त्म, स्थानीय कलाकारों का भी दिखेगा जलवा

रायपुर। लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने और मृतकों के परिजनों को एकजुट करने के उद्देश्य को लेकर बनी फिल्म लावास्ते अबसिनेमाघरों में लॉंच होनें के लिए तैयार है । इस फिल्म के निर्माता आदित्य वर्मा ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी “आदिव प्रोडक्शंस” के माध्यम से किया है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग रायपुर, दुर्ग केआसपास की गई है। ख़ास बात यह है की इस फिल्म में लगभग 10 स्थानीय कलाकारों को मौका मिला है। बता दे की फिल्म दर्शकों के लिए 26 मई से सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी जाएगी।
इसलिए खास है फिल्म
फिल्म एक बीटेक ग्रेजुएट सत्यांश की कहानी है, जिसका काम शवों को उठाना है। लावारिस लाशों के वारिस हैं, लेकिन अंतिम संस्कार लावारिशों की तरह किया जाता है। फिल्म में अमानवीयता और त्रासदी पर प्रकाश डाला गया है। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर इम्तियाज खान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने विशेष सहयोग किया।
मुनाफे का 10 प्रतिशत दान करेंगे
प्रोड्यूसर आदित्य वर्मा ने बताया कि फिल्म के मुनाफे का 10 प्रतिशत लावारिस लाशों को उठाने वाले संगठनों को दान देंगे।