
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. बीएसई सेंसेक्स 183.74 अंक टूटकर 59,727.01 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 46.70 अंक गिरकर अंक पर 17,660.15 बंद हुआ.
आज बाजार में मिला जुला रुख देखने को मिला. आईटी शेयरों में आज सपाट रुख देखने को मिला. इन्फोसिस में आज गिरावट नहीं आई और स्टाॅक हल्की तेजी के साथ अंक पर बंद हुआ. आपको बता दें कि कल बाजार में बड़ी गिरावट आई थी.
आपको बता दें कि अमेरिकी बाजारों में मजबूती के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ खुला था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 202.72 अंक चढ़कर 60,113.47 पर पहुंच गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 59.75 अंक बढ़कर 17,766.60 पर था. सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, मारुति, नेस्ले, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
कल की गिरावट के बाद आईटी स्टॉक्स आज संभलते नजर आये. एचसीएल टेक 1.99 फीसदी, विप्रो 1.63 फीसदी, नेस्ले 1.63 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.90 फीसदी, सन फार्मा 0.71 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.66 फीसदी, लार्सन 0.49 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.44 फीसदी, टाटा स्टील 0.37 फीसदी , एसबीआई 0.33 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि पावर ग्रिड 2.62 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.85 फीसदी, रिलायंस 1.13 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.12 फीसदी, एचडीएफसी 0.75 फीसदी बजाज फाइनैंस 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.