कॉर्पोरेटखास खबर

शेयर बाजार में 2 दिन बाद लौटी तेजी

लगातार 2 दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार 8 फरवरी को तेजी लौटी. सेंसेक्स जहां 377 अंक चढ़कर बंद हुआ. वहीं निफ्टी वापस 17,850 के पार पहुंच गया.

बाजार में आज तेजी की एक मुख्य वजह आरबीआई (RBI) की ओर से अनुमानों के मुताबिक ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना रहा. RBI ने रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाया है. इसके अलावा अडानी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में भी आज तेजी का रुख रहा. BSE का मिडकैप शेयरों का इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.

वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.76 फीसदी की तेजी रही. आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी कमोडिटीड और सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में दिखी. इस तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2.64 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 377.75 अंक या 0.63% मजबूत होकर 60,663.79 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 150.20 अंक या 0.85% की तेजी के साथ 17,871.70 के स्तर पर बंद हुआ. निवेशकों ने एक दिन में 2.64 लाख करोड़ कमाए BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बुधवार 8 फरवरी को बढ़कर 268.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 7 फरवरी को 266.04 लाख करोड़ रुपये पर था. इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.64 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में आज 2.64 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में आज रही सबसे अधिक तेजी सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए.

इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सबसे अधिक 2.98 फीसदी तेजी देखने को मिली. इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), विप्रो (Wipro), इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में सबसे अधिक उछाल रही और ये करीब 1.71% से लेकर 2.43% की तेजी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के वहीं सेंसेक्स के आज सिर्फ 6 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इसमें भी लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक 1.45% की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर भी आज 0.58 फीसदी से लेकर 1.32 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-1,902 शेयर बढ़त के साथ हुए बंद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही.

एक्सचेंज पर कुल 3,631 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला. इसमें से 2,001 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं 1,490 शेयरों में गिरावट देखी गई. जबकि 140 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button