
मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का टीज़र आज लॉन्च हो गया है। फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा वह फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं। इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। एक मिनट 12 सेकंड के टीजर की शुरुआत में 25 जून 1975 लिखा है। इसी दिन देश में इमरजेंसी लगी थी। इसके बाद लोग सड़क पर उतर आ गए हैं। वहीं,पुलिस लाठियां बरसा रही है और गोलियां चला रही है. इसके बाद कई अखबार की क्लिपिंग्स दिखाई जा रही है। जिसमें लिखा है कि देश में इमरजेंसी लग गई है. सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. टीवी के ब्रॉडकास्ट को रद्द कर दिया है।
टीजर के साथ ही कंगना ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी. ‘इमरजेंसी’ 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. टीजर को जारी करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है। “एक रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी। बता दे की यह फिल्म कंगना ने खुद डायरेक्ट की है।