
मुंबई. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता को देखते हुए बैंक दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रह सकता है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐसे ही संकेत दिए हैं. बुधवार को आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक के मिनट्स जारी किए गए. मिनट्स में दास ने कहा है कि अभी महंगाई के साथ भू-राजनीतिक तनाव व वैश्विक वित्तीय बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए बैंक दरों में बढ़ोतरी को रोकना समय से पहले का कदम होगा. गैर ऑयल वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी से महंगाई को हवा मिल रही है.
रेट बढ़ाने के पक्ष में नहीं थे दो सदस्य
मिनट्स के अनुसार, एमपीसी में शामिल तीन बाहरी सदस्यों में से दो इस महीने रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में नहीं थे. जो सदस्य रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में नहीं थे, उनमें जयंत आर वर्मा और आशिमा गोयल शामिल थीं. जयंत आर वर्मा ने कहा कि यह आवश्यक नहीं था क्योंकि महंगाई बढ़ने की उम्मीदें कम हो रही थीं और आर्थिक विकास चिंता का विषय बना हुआ था.