भीषण गर्मी से अभी नहीं मिलने वाली राहत,जानकारी के अनुसार इस तारिक तक आएगा मौनसून …
भीषण गर्मी से अभी नहीं मिलने वाली राहत,जानकारी के अनुसार इस तारिक तक आएगा मौनसून ...

रायपुर : भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव के कोई आसार नहीं हैं।राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सुबह से ही तेज गर्मी पड़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में हलकी राहत प्रदेशवासियों को मिल सकती है। गर्म हवा के झोकों से लोगों का बुरा हाल है। दिन में जितनी गर्मी का अहसास हो रहा हैं। रातें भी उतनी ही गर्म हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 19 जून तक लू की स्थिति बनी रहेगी। आने वाले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन अब मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि 21 जून तक मानसून की छत्तीसगढ़ में बस्तर के रास्ते एंट्री हो जाएगी और 24 जून तक रायपुर पहुंचने की संभावना है।