
नई दिल्ली : जून महीनें में पड़ेगी बैकों की बंपर छुट्टियां। अगर आप जून में बैंक का कोई जरूरी काम करना चाहते हैं,तो बैंक आपको छुट्टियों की लिस्ट जरूर जान लेना चाहिए। ताकी समय रहते सारे काम निपटा लिए जाए.नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की लिस्ट के अनुसार जून में कुल 12 दिन अवकाश रहेगा। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।
कब-कब बंद रहेंगे बैंक
4 जून 2023: रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
10 जून 2023: दूसरे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
11 जून 2023: रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
15 जून 2023: गुरुवार, राजा सक्रांति, मिजोरम और ओडिसा प्रदेश
18 जून 2023: रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
20 जून 2023: गुरूवार, रथ यात्रा, ओडिसा और मणीपुर राज्य
24 जून 2023: चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
25 जून 2023: रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
26 जून 2023: खर्ची पूजा, सिर्फ त्रिपुरा राज्य
28 जून 2023: मंगलवार, ईद उल-अज़हा, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, केरला राज्य
29 जून 2023: गुरुवार, ईद उल-अज़हा, पूरे देश में छुट्टी
30 जून 2023: शुक्रवार, रीमा ईद उल अजाह