राष्ट्र
राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी

इंदौर. भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने से पहले इंदौर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम से धमकी भरी चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया है. चिट्ठी में राहुल गांधी को मारने की धमकी दी गई है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर धमकी भरा पत्र मिला है. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुटी गई है.
चिट्ठी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के इंदौर पहुंचने पर राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस ने ‘आजतक’ को पुष्टि करते हुए बताया है कि अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज जांच शुरु कर दी गई है.