राष्ट्रपति की दौड़ में ट्रंप के सामने तीन भारतवंशी

वाशिंगटन . अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है. रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच रोचक मुकाबला होगा. ट्रंप के सामने तीन भारतवंशी दावेदारी पेश कर चुके हैं.
सुधार करना चाहती हैं निक्की हेली सिख परिवार में जन्मी निक्की हेली अमेरिका की नेशनल गार्ड सेवा में काम किया. 2004 में निक्की ने स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में एक सीट जीती. 39 साल की उम्र में जनवरी 2011 में सबसे कम उम्र की गवर्नर बनने का खिताब अपने नाम किया था.
चीन पर निर्भरता कम करना चाहते हैं रामास्वामी भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए खुद की उम्मीदवारी की घोषणा फरवरी में कर चुके हैं. वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
हर्षवर्धन सिंह भी दौड़ में दौड़ में ट्रंप के सामने तीसरे भारतवंशी दावेदार हर्षवर्धन सिंह हैं. उन्होंने खुद को राष्ट्रपति पद के लिए एकमात्र शुद्ध उम्मीदवार बताया, क्योंकि उन्होंने कभी कोविड टीकाकरण नहीं कराया.