छत्तीसगढ़

न्यायधानी के इस गांव में ख़राब सड़को से परेशान युवक ने उठाया ऐसा कदम…

न्यायधानी के इस गांव में ख़राब सड़को से परेशान युवक ने उठाया ऐसा कदम...

न्यूज़ डेस् : इस वक़त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नशे में धुत एक युवक 1 लाख 33 हजार वाले विद्युत हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। मिली जानकारी के अनुसार अपने वार्ड की सड़क नहीं बनने से नाराज एक युवक मोबाइल के टावर पर चढ़ गया। जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला तखतपुर क्षेत्र के देवरीखुर्द गांव का है। टावर से कूदकर आत्महत्या करने की धमकियां भी दी. इसकी सूचना मिलते ही गांव वालों की भीड़ मौके पर पहुंच गई वहीं, पुलिस की टीम भी आनन-फानन में मौके के लिए रवाना हो गई. टावर पर चढ़ने वाले का नाम पंच बताया जा रहा है। पुलिस जवानों ने पंच को समस्या का निराकरण कराने का आश्वसन दिया तब जाकर वह टावर से उतरा।

देवरीखुर्द निवासी जयशंकर चौबे वार्ड क्रमांक 9 का पंच है। वो शुक्रवार को गांव में बेजा कब्जा हटाने की मांग को लेकर तखतपुर गया था। इसके बाद जब गांव लौटा तो वह शाम को करीब पांच बजे मोबाइल टॉवर में चढ़ गया। उसे टावर में चढ़कर चिल्लाते देखकर लोगों को पहले कुछ समझ नहीं आया। बाद में उसकी हरकतों और सुसाइड करने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वह टावर से कूद कर सुसाइड करने की बात कह रहा था। गांव वालों ने उसके सुसाइड करने का कारण पूछा, तब वह गांव और वार्ड की समस्याएं दूर नहीं करने के कारण सुसाइड करने की बात कहने लगा। इसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button