एलन मस्क के अल्टीमेटम के बाद कर्मचारियों ने इस्तीफे देने किए शुरू, ट्विटर का ऑफिस बंद

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के ट्विटर (Twitter) खऱीदने के बाद से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर लगातार चर्चाओं में है. हाल ही में ट्विटर में कई सारे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था. एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर में कई सारी खामी को गिनाते हुए Twitter 2.0 को लॉन्च करने का ऐलान किया था और Twitter 2.0 के लॉन्च होने के लिए एलन मस्क ने कर्मचारियों को जरूरत से ज्यादा काम या फिर नौकरी छोड़ने का फरमान दिया था. एलन मस्क के इस फैसले के बाद अब ट्विटर से सैंकड़ों कर्मचारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. बता दें कि कर्मचारियों को गुरुवार शाम 5 बजे (अमेरिकी टाइम) तक का टाइम दिया गया था, जो एलन मस्क के नए वर्क कंडीशन के साथ काम कर सकते हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर कर्मचारियों ने ट्विटर में अपना इस्तीफा देना ज्यादा सही समझा.
दो दिन पहले एलन मस्क ने कर्मचारियों को एक अल्टीमेटम दिया था. एक ईमेल के जरिए नए मालिक ने कर्मचारियों को कहा था, ‘ट्विटर को सफल बनाने के लिए हमें बेहद कट्टर होने की आवश्यकता होगी.’ ईमेल में ‘उच्च तीव्रता’ के साथ लंबे समय तक काम करने का भी जिक्र किया गया था. माना जा रहा है कि इस ईमेल का कर्मचारियों पर बहुत नकारात्मक असर पड़ा है. यहां यह भी जान लीजिए कि कर्मचारियों को गुरुवार को दिन के अंत तक मस्क के ऑनलाइन फॉर्म को पूरा करना था या फिर उन्हें कंपनी को छोड़ने का विकल्प दिया गया था.
मस्क ने फिलहाल ट्विटर के उन दफ्तरों को भी बंद कर दिया है जहां से कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, क्योंकि मस्क और उनकी नेतृत्व टीम इस बात से भयभीत हैं कि छंटनी किए जा रहे कर्मचारी कंपनी में तोड़फोड़ करने का प्रयास करेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट में खबर सामने आ रही है कि 21 नवंबर को ट्विटर के दफ्तर फिर से खुलेंगे।
सीएनबीसी के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि अब तक कितने कर्मचारी ट्विटर छोड़ चुके हैं, लेकिन ट्विटर के तीन कर्मचारियों ने छोड़ने की अपनी योजना साझा करते हुए पेशेवर प्रतिशोध के डर का हवाला दिया. एक इंजीनियर ने कहा, “महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का प्रतिनिधित्व करने वाली पूरी टीम स्वेच्छा से कंपनी छोड़ रही है…हम बहुत सारे विकल्पों के साथ कुशल पेशेवर हैं, इसलिए एलन ने हमें रहने के लिए कोई कारण नहीं दिया है और कई को छोड़ने के लिए.”
एलन मस्क के इस फरमान से कंपनी में कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मची हुई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के इस्तीफे सामने आने के बाद एलन मस्क के तेवर में नरमी आई है.