
शाहदरा इलाके में बुधवार शाम इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाने के दौरान दो दोस्तों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए. वहीं दोनों की मौत पर घर में कोहराम मच गया है.
कान में लीड लगा रखी थी शाहदरा के कांति नगर विस्तार इलाके के रहने वाले 23 वर्षीय वंश शर्मा उर्फ पंडित और 22 वर्षीय वरुण उर्फ मोनू दोनों दोस्त थे. पुलिस जांच में पता चला कि हादसे के वक्त दोनों रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाते हुए शाहदरा की ओर जा रहे थे और दोनों ने अपने-अपने कानों में लीड भी लगा रही थी. वह दूसरे ट्रैक से आ रही ट्रेन के साथ वीडियो बना रहे थे, तभी पीछे से उनके ट्रैक पर ट्रेन आ गई. ईयरफोन लगे होने के कारण आवाज सुनाई नहीं दी.
एक बीटेक छात्र, दूसरा सेल्समैन वंश नोएडा के एक कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था, जबकि वरुण इलाके की एक किराने की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था. दोनों को सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने का शौक था.
जांच में पता चला कि दोनों के इंस्टाग्राम पर दो-दो और फेसबुक पर अकाउंट थे. बुधवार दोपहर को दोनों एक साथ घर से निकले थे. शाम लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले. शव से कुछ दूरी पर मोबाइल फोन पड़े हुए मिले. हादसे के दौरान वह मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.
मोबाइल में मौत का वीडियो!
हादसे के दौरान दोनों वीडियो बना रहे थे. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों के मोबाइल फोन में मौत का लाइव वीडियो भी हो सकता है, हालांकि मोबाइल का लॉक खुलने के बाद ही इसका पता चल सकेगा.
घर से 200 मीटर दूरी पर ट्रैक युवकों के घर से महज 200 मीटर दूरी पर रेलवे ट्रैक है, जहां पर अक्सर बच्चे जाकर खेलते हैं. वंश और मोनू दोनों वहां जाते थे, पड़ोसी उनको वहां जाकर वीडियो बनाने से मना करते थे, लेकिन दोनों बातों को अनसुना कर देते थे.
ज्योतिष पिता खुद चलाते हैं यू-ट्यूब चैनल
वंश के पिता हरविंद्र शर्मा ज्योतिष हैं. उनका खुद का यू-ट्यूब चैनल है. वंश की मां बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं. परिजनों को उम्मीद थी कि वंश की इंजीनियरिंग पूरी होगी और वह नौकरी करेगा तो घर के हालात बेहतर होंगे, लेकिन सब कुछ खत्म हो गया. वहीं मोनू के पिता एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं.